भुवनेश्वर। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने गोलकीपर अमरिंदर सिंह का अनुबंध 2026 तक बढ़ा दिया है। क्लब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घोषणा ओडिशा एफसी के आईएसएल में सफल अभियान तथा सुपर कप चैंपियन बनने के बाद की गई है। अमरिंदर ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्हें सुपर कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया था।
अमरिंदर ने तीन देशों के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया जहां उन्हें गुरप्रीत सिंह संधू के साथ सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया था।
ओडिशा एफसी की टीमअगले सत्र में एएफसी कप में खेलेगी और उसमें क्लब की सफलता काफी हद तक अमरिंदर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।