Breaking News

Bengaluru FC को हराकर ओडिशा एफसी ने जीता सुपर कप का खिताब

कोझिकोड। ओडिशा एफसी ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में मंगलवार को यहां बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।
बारिश के बीच खेले गये इस मुकाबले में ब्राजील के डिएगो मौरिसियो ने पहले हाफ में ओडिशा के लिए दो गोल दागे।  बेंगलुरु के लिए सुनील छेत्री ने 84वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। 2018 की विजेता बेंगलुरू एफसी की टीम इस गोल से हालांकि हार के अंतर को ही कम कर पायी।

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस को 55 रन से शिकस्त देकर गुजरात टाइटंस तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा

ओडिशा की जीत के साथ उसके कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने भी इतिहास रचा दिया। वह सुपर कप जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने।
बेंगलुरू एफसी की टीम सत्र का तीसरा फाइनल खेल रही थी लेकिन डूरंड कप के विजेता को इंडियन सुपर लीग के फाइनल की तरह यहां भी निराशा हाथ लगी।

Loading

Back
Messenger