Odisha सरकार ने ब्लॉक स्तरीय स्टेडियमों के निर्माण के लिए परियोजना को मंजूरी दी
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2025/02/odisha_large_1616_166-822x483.jpeg)
भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी 314 प्रखंड में स्टेडियमों के निर्माण की नयी परियोजना को मंजूरी दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने पांच साल की इस योजना के लिए 4124 करोड़ रुपये के परिव्यय की मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर के खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। यह कदम राज्य में स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़े खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के प्रति सरकार के समर्पण को दर्शाता है। इस परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण खेल बुनियादी ढांचे के अंतर को कम करना है।
खासकर ब्लॉक स्तर पर जहां सुविधाएं अविकसित हैं। यहां जारी बयान के मुताबिक, ‘‘सरकार ने इस अंतर को पाटने की जरूरत पर ध्यान दिया है। इसमें खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करना, स्थानीय प्रतिभाओं का पोषण करना और जमीनी स्तर पर अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना शामिल है।’’ इस योजना में ऐसे खेलों पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा जिसमें ओडिशा के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।