Breaking News

ओडिशा सरकार क्रिकेट मैच के दौरान ‘फ्लडलाइट’ में गड़बड़ी को लेकर ओसीए से स्पष्टीकरण मांगेगी: मंत्री

कटक । ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहने को लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी। सूरज इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई।’’
हालांकि, ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लडलाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था। बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था।’’ इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘आज बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Loading

Back
Messenger