Breaking News

Olympic स्वर्ण पदक विजेता कोच वोंग भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम के कोच बने

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों से पहले  रिकर्व टीम के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बैक वोंग की को मुख्य कोच नियुक्त किया है।
लंदन ओलंपिक में महिलाओं की व्यक्तिगत और टीम वर्गों में अपने देश के दोहरे स्वर्ण पदक जीतने वाले दक्षिण कोरियाई के वोंग की मंगलवार से तुर्की के अंताल्या में सत्र के शुरुआती विश्व कप चरण एक के साथ भारत के अपने कार्यकाल को शुरू करेंगे।
यह 2014 एशियाई खेलों के बाद यह पहली बार है जब भारत ने किसी विदेशी कोच को नियुक्त किया है।

एएआई ने इटली के दो बार के विश्व कप विजेता सर्जियो पगनी को भी अपने साथ जोड़ा है, जो तुर्की विश्व कप में कंपाउंड टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
वोंग इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केन्द्र) का हिस्सा थे और अब उन्हें ओलंपिक तक का करार दिया गया है।
भारतीय तीरंदाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ उन्हें भारत के रिकर्व टीम कोच बनाया गया है और वह एशियाई खेलों और उसके बाद ओलंपिक तक रहेंगे।’’
 

पूर्व विश्व चैंपियन 44 वर्षीय पगनी कंपाउंड टीम के साथ 2018 से जुड़े हुए है। तब उन्होंने एशियाई खेलों से पहले एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय तीरंदाजों के साथ समझ और अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
आगामी विश्व कप इस जोड़ी के लिए पहली बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि भारत ने इस विश्व कप के लिए ज्यादातर जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है।

एशियाई खेलों (2010) के रजत पदक विजेता तरुणदीप राय, दो बार के ओलंपियन अतनु दास और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम की तिकड़ी को छोड़कर भारतीय टीम में कुछ नये नाम है।
टीमें:
रिकर्व पुरुष टीम: बी धीरज, अतनु दास, तरुणदीप राय, नीरज चौहान।
रिकर्व महिला: भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर।
कंपाउंड पुरुष: प्रथमेश जौहर, रजत चौहान, ओजस देवताले, ऋषभ यादव।
 कंपाउंड महिला: अवनीत कौर, वी ज्योति सुरेखा, अदिति स्वामी, साक्षी चौधरी।

Loading

Back
Messenger