Breaking News

PT Usha के बयान पर साक्षी मलिक ने कहा, अगर हमारी सुनवाई हो जाती तो हम यहां बैठते भी नहीं

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा ने कुश्ती महासंघ इंडिया के बॉस बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पहलवानों के सार्वजनिक विरोध की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साफ तौर पर इसे अनुशासनहीनता करार दिया है। पीटी उषा के बयान पर अब पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साक्षी मलिक ने कहा कि ये सुनकर बहुत दुख हुआ क्योंकि एक महिला खिलाड़ी होके वे महिला खिलाड़ियों की नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बचपन से उनको फॉलो करते आए हैं। उनसे प्रेरित भी हुए हैं कि उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: खिलाड़ियों के धरना पर बोले अनुराग ठाकुर, खेल और खिलाड़ी हमारे लिए प्राथमिकता, पीटी उषा का भी आया बयान

इस दौरान साक्षी मलिक काफी भावुक भी नजर आईं। उन्होंने कहा कि हमने कहां अनुशासनहीनता कर दी? हम तो शांति से यहां बैठे हैं। अगर हमारी सुनवाई हो जाती तो हम यहां बैठते भी नहीं। 3 महीने इंतज़ार करने के बाद हम यहां बैठे हैं। बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसे कड़े जवाब की अपेक्षा नहीं थी, हमें उम्मीद थी कि वह हमारा साथ देंगी। इससे पहले प्रदर्शनकारी पहलवानों पर बरसते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि सड़कों पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: Interview: Wrestler Sakshi Malik ने कहा- इस बार हम आर या पार की लड़ाई लड़ने बैठे हैं

पीटी उषा ने कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए था, हमसे बात करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि हमारे पास आने की बजाय वे सड़क पर उतर गए हैं, ये खेल के लिए अच्छा नहीं है। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार के लिए खेल और खिलाड़ी हमेशा प्राथमिकता रहें हैं और उन्होंने ना कभी खिलाड़ियों की सुविधाओं के साथ समझौता किया है और ना कभी करेंगे। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रविवार को जंतर-मंतर पर धरना फिर शुरू किया। 

Loading

Back
Messenger