Breaking News

Onkar Salvi को रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई का कोच बनाया गया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक गेंदबाजी कोच ओंकार साल्वी को सोमवार को रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के लिए मुंबई का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
  मुंबई के पूर्व बल्लेबाज विनीत इंदुलकर को मुंबई की सीनियर पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ओंकार गौरव को क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया।
भारत के पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) द्वारा ये  नियुक्तियां की गई।

सीआईसी में साहिल कुकरेजा और प्रीति डिमरी अन्य सदस्य हैं।
साल्वी ने 41 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम में अमोल मजूमदार की जगह ली।
साल्वी केकेआर से जुड़ने से पहले मुंबई टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। वह भारत के पूर्व खिलाड़ी आविष्कार साल्वी के भाई हैं।
इसके साथ ही  राजेश पवार को अंडर-23 जबकि वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड को अंडर-19 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर सुनेत्रा परांजपे को मुंबई महिला सीनियर टीम का मुख्य कोच बनाया या। सुनेत्रा ने  तीन टेस्ट और 28 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Loading

Back
Messenger