Breaking News

Orange और Purple Cap की रेस हुई दिलचस्प, Faf Du Plesis को पछाड़ क्या Shubman करेंगे कब्जा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके है और अब प्लेऑफ के मुकाबले शुरु होंगे। इसी के साथ आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है। लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ की रेस शुरू होगी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला होगा। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। पहले क्वालिफायर हारने वाली और एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालिफायर होगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल मुकाबला पहला क्वालिफायर जीतने वाली टीम के साथ खेलेगी।
 
वहीं अब लीग मुकाबले खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पर कैप में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिले है। गौरतलब है कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कैमरुन ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी की और आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। कैमरुन ग्रीन की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को जीत मिली। वहीं लीग के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर को मात दी और बैंगलोर का प्लेऑफ में जाने का सपना चकनाचूर किया।
 
ऐसा है ऑरेंज कैप का हाल
वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के सिर का ताज बनी हुई है ऑरेंज कैप। डुप्लेसी ने अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में कुल 730 रन बनाए है। वहीं आरसीबी के खिलाफ अंतिम मुकाबले में गुजरात के शुभमन गिल ने धमाकेदार पारी खेली और शानदार शतक जड़ा। इस पारी के बाद शुभमन गिल ऑरेंज कैप के नजदिक पहुंच गए है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 680 रन ठोके है। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली 639 रनों के साथ है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 625 रनों के साथ चौथे नंबर पर है।
 
पर्पल कैप का ये है हाल
वर्तमान में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के पास ही पर्पल कैप है। मोहम्मद शमी ने 14 मुकाबलों में 24 विकेट झटके है। वहीं उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान भी 24 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर बने हुए है। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला 20 विकेट लेकर चौथे नंबर पर है।

Loading

Back
Messenger