🎶 Naatu Naatu 🎶
Carlos Alcaraz and Novak Djokovic, the top two seeds are ready for #Wimbledon 😍 pic.twitter.com/O8embrKZ4v
— Wimbledon (@Wimbledon) July 4, 2023
अब विंबलडन के अकाउंट से सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की गई है। इसमें वर्ल्ड नंबर-1 और नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और नोवाक जोकोविच डांस करते हुए पोज दे रहे है। दोनों पोज दे रहे हैं जिसमें वो नाटू नाटू का हुक स्टेप करते दिख रहे है। दोनों खिलाड़ियों की इस तस्वीर को ऐसे दर्शाया गया है, जिसमें लग रहा है कि वो ऑस्कर विनिंग गाने का हुक स्टेप कर रहे है।
बारिश और खराब मौसम के बीच विम्बलडन में अधिकांश मैच या तो शुरू नहीं हो सके या पूरे नहीं हो पाये लेकिन रोजर फेडरर और एंडी मर्रे आकर्षण का केंद्र रहे। बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर भले ही टेनिस को अलविदा कह चुके हों लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है।वह रॉयल बॉक्स में आगे की पंक्ति में वेल्स की राजकुमारी केट के साथ बैठे थे। मैच से पहले करीब डेढ मिनट तक दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। ब्रिटेन के मर्रे ने वाइल्ड कार्डधारी हमवतन रियान पेनिस्टन को 6-3, 6-0, 6-1 से हराया। वहीं नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अलकाराज ने जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से मात दी। गत चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 4-6, 6-1, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं ओंस जबाउर ने मेगडालेना फ्रेच को 6-3, 6-3 से हराया और एरिना सबालेंका ने पन्ना उडवार्डी को 6-3, 6-1 से मात दी।