Breaking News

अफगानिस्तान कोच ट्रॉट का बयान, कहा- ‘पाकिस्तान के खिलाफ जीत की उम्मीद’

वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा भी कह चुके हैं कि ये मुकाबला अफगानिस्तान के हक में जा सकता है। अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी उम्मीद जताई है कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करेगी। 

बता दें कि, जोनाथन ट्रॉट को उम्मीद है कि उनकी टीम चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान को जिंदा रखेगी। इस दौरान उन्होंने मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि, मेरा मानना है कि यह उनके (अफगानिस्तान) लिए प्रतिद्वंदिता रही है जो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। यह ऐसी प्रतिद्वंदिता है जिसको लेकर अतीत में काफी जुनून रहा है।

जोनाथन ने आगे कहा कि, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि सोमवार को आपको रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। यह प्रतिद्वंदिता की प्रकृति है। दोनों टीम एक दूसरे का सम्मान करती हैं लेकिन वे जीत के लिए बेताब हैं। 

वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने हालांकि दूसरे वनडे में एक विकेट के मामूली अंतर से जीता था। 

ट्रॉट ने कहा, ‘‘हमने हाल में उनके खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी जिसमें हमें कुछ मैच जीतने चाहिए थे। हम ऐसा नहीं कर पाए। हम सोमवार को इसमें सुधार कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger