Breaking News

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज पस्त, पहले 10 ओवरों में सबसे बड़े स्कोर का Record

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेल जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। टीम ने पहले 10 ओवरों में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला जो कि एक रिकॉर्ड है। 
पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान इस जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 82 रन बना डाले। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहले 10 ओवरों में 80 रन बनाए थे और ये मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था। 
 

फिलहाल, मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 163 रन बनाए। जबकि क्रीज पर मार्कस स्टोनिश और जोश इंगलिस पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger