Breaking News

क्रिसमस के मौके पर पाक खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दिए तोहफे, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मंगलवार से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, क्रिसमस के मौके पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गिफ्ट बांटकर सबको सरप्राइज कर दिया। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पाकिस्तान को पहले टेस्ट में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। 
 
बता दें कि, खिलाड़ियों की चोट से परेशान पाकिस्तानी टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन किया है। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पसली की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में मेहमान टीम को प्लेइंग 11 से कम से कम एक बदलाव तो करना ही होगा। इसके अलावा स्क्वॉड में चुने गए दोनों विशेषज्ञ स्पिनर, नोमान अली और अबरार अहमद भी अनुपलब्ध हैं। 
पर्थ में खराब प्रदर्शन और शुक्रवार शनिवार को विक्टोरियन इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद अनुभव विकेट कीपर सरफराज अहमद को बाहर कर दिया गया है। क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम में वापसी की है। 
 

कप्तान शान मसूद ने कहा, हमें लगता है कि रिजवान तैयार है और हम सरफराज को थोड़ा आराम दे सकते हैं ताकि वह ठीक हो सके और वापसी कर सके। 

 

Loading

Back
Messenger