Breaking News

एक बार फिर फील्डिंग के कारण शर्मसार हुई पाकिस्ता क्रिकेट टीम, 2 फील्डर मिलकर भी नहीं पकड़ पाए एक आसान कैच- Video

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में खराब फील्डिंग के कारण पाकिस्तान की एक बार फिर फजीहत हुई है। दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्लिप में खड़े सऊद शकील ने बांग्लादेशी बल्लेबाज शादमान इस्लाम का आसान सा कैच छोड़ दिया। ये बांग्लादेश की पारी की पहली गेंद पर हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमला की बाहर जाती गेंद से इस्लाम ने छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन गेंद बल्ले के किनारे लगकर गली की तरफ गई। वहां खड़े सऊद ने हाथ में आई गेंद को टपका दिया। 
ये गलती कम थी कि सऊद शकील के पास में खड़ै सैम अयूब के पास रिबाउंड कैच पकड़ने का बेहतरीन मौका था। लेकिन वह भी इस मैच के लिए तैयार नहीं थे और गेंद जमीन पर गिर गई। इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम की फील्डिंग को लेकर आलोचना शुरू हो गई है। इस कैच के छिटकने के बाद पाकिस्तानी फील्डर्स के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। अंपायर को भी एकबारगी मुंह छिपाना पड़ा। 
बता दें कि, पाकिस्तान की फील्डिंग पिछले कुछ समय से चिंता का विषय रही है और इस हालिया चूक ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है। दूसरा टेस्ट अभी भी जारी है, ऐसे में पाकिस्तान को वापसी करने और बांग्लादेश पर दबाव बनाने के लिए अपने फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा। 

Loading

Back
Messenger