Breaking News

PAK vs BAN Test Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बना मजाक, पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी

पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मजाक बन कर रह गया है। दरअसल, पाकिस्तान के स्टेडियम में मैच देखना बेहद सस्ता हो गया है। टिकट इतना सस्ता है कि हर कोई पीसीबी पर हंस रहा है। सोमवार को पाक बोर्ड ने सस्ती टिकटों की घोषणा की, सबसे सस्ता टिकट पाकिस्तानी 50 रुपये है यानी कि भारतीय रुपये के हिसाब से देखा जाए तो महज 15 रुपये, अब पाकिस्तानियों को कौन समझाए कि इससे ज्यादा का तो भारत में एक समोसा आता है। 
भारतीय यूजर्स X पर जमकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं। भारत के लोग मजाक बना रहे हैं कि 15 रुपये में तो भारत में समोसा मिलता है। पीसीबी की तफ से घोषणा की गई है कि दोनों टेस्ट मैचों के टिकट किफायती दर पर रखे गए हैं। इसके अनुसार, सीरीज के लिए टिकट की कीमतें 50 रुपये से लेकर फुल हास्पिटेलिटी बॉक्स के लिए 2 लाख 50 हजार तक हैं। 
बता दें कि, पाकिस्तान सुपर लीग सहित अन्य आयोजनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ नहीं आती है। इसे देखते हुए PCB ने लोगों को आकर्षित करने के लिए सस्ते टिकट जारी किए हैं। 
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम लाहौर पहुंच चुकी है। सीरीज की शुरुआत से पहले टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 3-3 दिन तक अभ्यास करेगी। बांग्लादेश टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट टीम में वापसी हो गई है। नजमुल हसन शांतो को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। 
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 21 अगस्त-25 अगस्त, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त- 3 सितंबर, नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची

Loading

Back
Messenger