टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड का दौरा बाबर आजम की कप्तानी में किया। टीम को मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड के हाथों चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान बाबर आजम की कप्तानी में सीरीज तो नहीं जीत पाई, लेकिन आखिरी मैच में बाबर आजम ने 22 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली साथ ही विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। चौथे माच में पाकिस्तान ने 157 रन बनाए और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।
बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 36 रन की पारी खेली और वो टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 660 रन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ अब तक 639 रन बनाए थे। यानी बाबर आजम ने विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल के लए तो तोड़ ही दिया है। इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 619 रन के साथ एरोन फिंच हैं जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 560 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।
T20 प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन
660 रन- बाबर आजम
639 रन- विराट कोहली
619 रन- एरोन फिंच
560 रन- मोहम्मद रिजवान
टी20 में बाबर आजम के 4000 रन पूरे
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में खेली अपनी पारी के दम पर बाबर आजम ने टी20 फॉर्मेट में 4000 रन पूरे कर लिए। वो पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और इतिहास रच दिया तो वहीं ओवरऑळ वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 में सबसे पहले 4 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे। अब बाबर आजम विराट कोहली के साथ रन की इस आंकड़े को छूने वाले वर्ल्ड के दूसरे बैट्समैन बन गए।