Breaking News

हैरी ब्रूक की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत पस्त कर दी है। पहले जो रूट और अब हैरी ब्रूक ने भी दोहरा शतक जड़ दिया है। ब्रूक के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 650 रन का आंकड़ा पार कर लिया है और अब रूट-ब्रूक दोनों की नजरें जल्द से जल्द तिहरा शतक पूरा करने पर होगी।
 
हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 239 गेंदों पर पूरा किया, वह अभी तक 20 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगा चुके हैं। इंग्लैंड की पाकिस्तान पर लीड 102 रनों की हो गई है। आज इस लीड को 300 रन के करीब पहुंचाकर इंग्लिश टीम की नजरें मैच जीतने पर होगी। 
पाकिस्तान की सरजमीं पर हैरी ब्रूक का बल्ला आग उगलता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं अभी तक खेले 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 3 शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। हैरी ब्रूक का नाम उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं जिनका पाकिस्तान में बैटिंग औसत 100 के पार है। 
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में दो दोहरे शतक जड़ने का कारनामा जो रूट और हैरी ब्रूक ने 39 साल बाद किया है। उनसे पहले 1985 में जी फाउलर (201) और माइक गैटिंग (207) की जोड़ी ने भारत के खिलाफ ये कारनामा किया था। 
जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए साझेदारी 400 से अधिक रु की हो गई है। ये किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं रूट और ब्रूक पहली बारी 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं। 
 

Loading

Back
Messenger