Breaking News

पाकिस्तान की हार पर आग बबूला हुए शोएब अख्तर, जमकर लगाई अपनी टीम की क्लास

पहले बांग्लादेश और अब इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली है। वहीं पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों ने अपना संयम खो दिया है। लाइव टीवी शो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर उनकी क्लास लगाई। 
अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर लाइव चर्चा के दौरान कहा कि, जो बोएंगे वही काटेंगे। टीम में दर्शकों से मैंने गिरावट ही देखी है। हालात बहुत निराशाजनक है। हराना ठीक है, लेकिन मैच करीबी होना चाहिए। हालांकि, पिछले दो दिनों में हमने जो देखा, उससे पूरी तरह से उम्मीदें टूट गई हैं। इससे पता चलता है कि हम अच्छा नहीं कर सक रहे हैं। इंग्लैंड ने 800 से ज्यादा रन बनाए और बांग्लादेश ने भी आपको हराया। 
अख्तर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। मैंने कुछ कमेंट्स देखे, आईसीसी सोच रहा होगा कि क्या हमें पाकिस्तान में टीमें भेजनी चाहिए और उनका टेस्ट दर्जा बरकरार रखना चाहिए। ये बहुत निराशाजनक है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस और उभरती प्रतिभाओं को नुकसान पहुंचेगा। मैं पीसीबी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस गड़बड़ को सही करें। 

Loading

Back
Messenger