Breaking News

PAK vs NEP: नेपाल के खिलाफ कप्तान बाबर आजम का शतक, वनडे करियर की 19वीं सेंचुरी जड़ी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर की 19वां शतक ठोका है। इसके अलावा बाबर ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को भी संभाला है। 
बाबर आजम ने 109 गेंदों में 91.74 के स्ट्राइक रेट और 10 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की है। साथ ही उन्होंने इफ्तिखार के साथ मिलकर 100 रनों की शानदार पार्टनरशिप की है। 
 

वहीं बाबर आजम ने इससे पहले अर्धशतक ठोका था। जो उनके वनडे करियर की 29वीं फिफ्टी थी। पाक कप्तान के फैंस  उनसे उम्मीद कर रहे हैं कि 2 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी वो इसी तरह की पारी खेले। 

बता दें कि, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच भिड़ंत जारी है। 15 साल बाद कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है। हालांकि, टीम की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने 25 रन पर अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया। उसके बाद मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान भी पवेलियन लौट गए। 

Loading

Back
Messenger