Breaking News

PAK vs NEP: पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच में स्टेडियम खाली, फैंस ने लिए पाकिस्तान क्रिकेट के मजे

एशिया कप 2023  का पहला मुकाबला पाकिस्तान बनाम नेपाल के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच में पाक फैंस ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं की। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले में रुचि कम दिखाई है। मैच के दौरान केवल 10 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम पहुंचे। हालांकि, पूरी तरह से खाली स्टेडियम को देखने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। पाकिस्तान में खाली स्टेडियम देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह सके। 

इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि, ये पाकिस्तान में एशिया कप कराना चाहते थे। शुक्र है एशिया कप श्रीलंका में शिफ्ट हो गया। 

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, एशिया कप के आगाज और नेपाल के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगभग 90 प्रतिशत स्टेडियम खाली है।  हम आशा करते हैं कि श्रीलंका में वातावरण अच्छा होगा।

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बन चुके हैं। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार की जोड़ी क्रीज पर जमीं हुई है। 

Loading

Back
Messenger