Breaking News

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

इसी महीने पाकिस्तान आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। वहीं इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने ये भी बताया कि इसी स्क्वॉड में से 3 प्लेयर्स को बाहर कर वर्ल्ड कप स्क्वॉड जारी किया जाएगा, जो इंग्लैंड सिरीज के दौरान ही किया जाएगा। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से पहले 10 से 14 मई के बीच आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इसके बाद 22 से 30 मई के बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड टी20 सीरीज होगी। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए आखिरी स्क्वॉड देने के लिए 24 मई डेड लाइन रखी है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी इंग्लैंड के खिलाफ 22 मई को खेले जाने वाले पहले टी20 के बाद वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐला करेगा। बोर्ड ने बताया कि इसी 18 सदस्यीय टीम में से 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम

 बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान। 

पाकिस्तान और आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

10मई- डबलिन

12मई-डबलिन

14 मई- डबलिन

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का शेड्यूल

22 मई-  Leeds

25 मई- Birmingham

28 मई- Cardiff

30 मई- The Oval

Loading

Back
Messenger