Breaking News

ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर पाक पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने की भद्दी टिप्पणी, फैंस ने लगाई फटकार- video

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 से सफर खत्म हो चुका है। इस दौरान पाकिस्तान टीम आठ पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर रही। सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम स्वदेश लौट गई है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस दौरान एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर जो बातें कहीं उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर घटिया टिप्पणी की है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। 
 
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने एक शो में कहा कि, टीम से अच्छा प्रदर्शन कराने के लिए नीयत ठीक होनी चाहिए। अगर आप सोचेंगे कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूं तो उसके लिए आदर्श बच्चा होना जरूरी नहीं होगा। आपको पहले अपनी नीयत ठीक करनी होगी। रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नीयत पर सवाल उठा रहे थे। अब्दुल का ये कॉमेंट फैंस को बिलकुल भी नहीं भाया। सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। 
पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के बाहर होने से पाकिस्तान के लोग अभी भी नहीं पचा पा रहे हैं। पाकिस्तान ने नौ लीग मैच खेले जिनमें उसे महज चार में जीत हासिल हुई है। जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का दावेदार माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से बाबर आजम की अगुवाई में टीम ने प्रदर्शन किया उससे पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हैं। 

Loading

Back
Messenger