Breaking News

Pakistan के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे उनका आठ साल तक चला अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से 121 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें 55 वनडे और 66 टी20 शामिल हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फैसले की घोषणा की।
उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में इस साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था। वेल्स में जन्में वसीम ने 2015 में लाहौर में जिंबॉब्वे के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।


वसीम ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,‘‘हाल के दिनों में मैंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर काफी विचार विमर्श किया और आखिर में मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का यह सही समय है।’’

बाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम ने पाकिस्तान की तरफ से 55 वनडे में 986 रन बनाए और बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में 44 विकेट लिए। उनके नाम पर 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 486 रन और 65 विकेट दर्ज हैं।

Loading

Back
Messenger