Breaking News

पाकिस्तान ने DLS नियम से न्यूजीलैंड को 21 रनों से मात दी, सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते पाकिस्तान को तेज बल्लेबाजी का फायदा मिला। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं 25.3 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। बारिश के कारण पाकिस्तान टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा और वे ज्यादा ‘वैरिएशन’ नहीं दिखा सके जिससे न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद रविंद्र और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी। रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े। 

 न्यूजीलैंड के लिए रविंद्र और विलियमसन ने एक और दो रन लेने के अलावा बीच में शॉट लगाकर 142 गेंद में 180 रन की साझेदारी निभायी। इन दोनों ने ना तो तेज गेंदबाजों और ना ही स्पिनरों को बख्शा। रविंद्र ने इससे पहले डेवोन कॉनवे के साथ पहले विकेट के लिये 68 रन जोड़े। रविंद्र ने तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम पर एक रन लेकर शतक पूरा किया जिसके बाद दर्शक ‘रचिन रचिन’ पुकारने लगे। लेकिन दूसरे विकेट की साझेदारी का अंत विलियमसन के आउट होने से हुआ जो अपने 14वें वनडे शतक के करीब पहुंच गये थे। इफ्तिखार अहमद की गेंद को सीमारेखा के पार कराने के प्रयास में विलियमसन लांग ऑन पर खड़े फखर जमां को आसान कैच थमा बैठे। फिर रविंद्र भी ज्यादा देर तक नहीं खेल सके और वसीम की गेंद पर स्क्वायर लेग में सऊद शकीक को कैच देकर पवेलियन लोटे। पाकिस्तान वापसी के बारे में सोच रहा था जैसे उसने कुछ दिन पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। लेकिन मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन जोड़कर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी फिकी दिखी। हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे गेंदबाज कीवियों के सामने पस्त नजर आए। वहीं, वसीम को तीन विकेट की सफलता मिली। 

वहीं जब पाकिस्तान की शुरुआत हुई तो वो खराब रही। पाकिस्तान ने शुरुआत में ही अब्दुल्ला शफीक आउट हो गए। जिसके बाद क्रीज पर कप्तान बाबर आजम आए। उन्होंने फखर जमान के साथ मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 150 तक ले गए। लेकिन फिर बारिश शुरू होने के कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया। फिलहाल उस दौरान पाकिस्तान डीएलएस नियम के तहत 21 रनों से आगे चल रही थी। 

लेकिन उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। और आखिर में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार, 21 रनों से कीवी टीम को शिकस्त दी।  

Loading

Back
Messenger