बाबर आजम के नाम नई उपलब्धि, तीसरी बार जीता ‘ICC Player OF The Month’ अवॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर दी है। दरअसल, बाबर आजम ने एक बार फिर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन के लिए अगस्त 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है।
इसके साथ ही बाबर के बल्ले से आगस्त 2023 में 4 पारियों में 64 के औसत से 264 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतकीय पारी भी खेली है। इतना ही नहीं बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए बाबर के अलावा शादाब खान और निकोलस पूरन भी नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों में शामिल थे।
गौरतलब है कि, बाबर ने तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है। वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज ने खेल के 50 ओवर के फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम रखा। बाबर के आईसीसी वनडे रैंकिंग में 882 अंक है।