Breaking News

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हथियार चलाना सिखा रही Pak Army, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे

पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर कुछ न कुछ होता ही रहता है। उत्थल-पुत्थल यहां आम सी है। इस साल जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप होना है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेना के साथ ट्रेनिंग कर रही है। दो हफ्ते के फिटनेस ट्रेनिंग कैंप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ऐसी ट्रेनिंग दी जा रही, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं या जंग लड़ने। 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ट्रेनिंग के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें खिलाड़ी कभी स्नाइपर राइफल से निशाना लगाते नजर आ रहे हैं तो कभी कमांडो की तरह रस्सी से नीचे फिसलते दिख रहे हैं। इतने से भी मन नहीं भरा तो खिलाड़ियों को भारी भरकम पत्थर लेकर पहाड़ चढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा खिलाड़ियों को सैनिकों की तरह अपने साथिोयं को कंधे पर उठाकर भागते भी देखा जा सकता है। 
अब इससे खिलाड़ी फिट होते हैं या नहीं, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन इससे उनके चोटिल होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। खिलाड़ी सैनिकों से अलग होते हैं, उनकी जिम्मेदारी अलग होती हैं। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कौन समझाए? टीम बिल्डिंग के नाम पर खिलाड़ियों के लिए ऐसी ट्रेनिंग शुरू कर दी, जिससे फायदा कम नुकसान ज्यादा होता दिख रहा है। 
पाकिस्तान खिलाड़ियों के सेना के साथ ट्रेनिंग के वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। लोग जमकर इन वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger