Breaking News

वर्ल्ड कप के बीच मुश्किल में पाकिस्तान टीम, कई खिलाड़ी हुए बीमार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बुरी खबर है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के कैम्प पर वायरल इन्फेक्शन का हमला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस वायरल इन्फेक्शन के कारण पाकिस्तान टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में अभी तक 3 मैच खेले हैं जिनमें उसे दो में जीत तो एक  में हार झेलनी पड़ी।
वहीं अब पाकिस्तान को अपना चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ये मुकाबला 20 अक्टूबबर को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ज्यादातर खिलाड़ियों का बीमार होना टीम के लिए मुसीबत बन सकता है।

पाकिस्तान टीम बेंगलुरु पहुंच गई है। सूत्रों के हवाले से इसी दौरान ज्यादातर खिलाड़ी वायरल इन्फेक्शन के कारण बीमार हो गए हैं। लेकिन टीम के लिए एक अच्छी बात ये रही कि ज्यादातर प्लेयर इन्फेक्शन की चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं, अभी 3 खिलाड़ी बीमार हैं। 

बता दें कि, अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह अफरीदी और उसामा मीर ने बुखार की शिकायत की है। पाकिस्तान टीम को मंगलवार शाम को अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर से लागू कर दिया। 

Loading

Back
Messenger