Breaking News

प्रबंधन में बदलाव के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला पर पाकिस्तान का फोकस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम देश के क्रिकेट बोर्ड में अचानक हुए बदलाव के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में प्रदर्शन पर फोकस बनाये रखना चाहेंगे।
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी बोर्ड की 14 सदस्यीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 3 . 0 से सफाये के बाद सरकार ने रमीज राजा को हटा दिया था और पीसीबी का संविधान भी निरस्त कर दिया।
शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है।

बाबर ने पहले टेस्ट से पूर्व कहा ,‘‘ पिछले दो तीन दिन में हालात बदले हैं। बदलाव हुए हैं लेकिन एक पेशेवर होने के नाते इन चीजों का सामना करना आना चाहिये।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा काम मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और मैच जीतने पर फोकस रखना है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम पिछली श्रृंखला उस तरह से नहीं खेल सके, जैसी खेलना चाहते थे। हमने छोटी छोटी गलतियां की जिससे हमें पराजय का सामना करना पड़ा। ईमानदारी से कहूं तो मैं दबाव नहीं लेता क्योंकि ऐसा करने पर खेल पर असर पड़ेगा। मेरा मानना है कि हर दिन नया और हर मैच नया है और सामने टीम भी नयी है।’
पहले टेस्ट के लिये धीमी विकेट बनाई गई है जिस पर घास नहीं है और दोनों टीमों के स्पिनरों की इस पर तूती बोलेगी।
अफरीदी ने स्पिनर साजिद खान को टीम में शामिल किया है जो पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं थे।

स्पिनर अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 विकेट लिये थे।
पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को भी 3 . 0 से हराया था जिसके बाद केन विलियमसन ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। अब टिम साउदी पहली बार इस प्रारूप में कप्तान होंगे।
न्यूजीलैंड ने चार साल बाद लेग स्पिनर ईश सोढी को टीम में शामिल किया है जबकि बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल को भी टीम में जगह दी गई है।

Loading

Back
Messenger