Breaking News

ओल्टमेंस को राष्ट्रीय टीम का कोच बनाना चाहता है पाकिस्तान हॉकी महासंघ

पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भारत के पूर्व कोच रहे मशहूर डच कोच रोलेंट ओल्टमेंस से राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के लिये संपर्क किया है।
आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पीएचएफ में इस समय दो ईकाइयां है। पीएचएफ ने मलेशिया और पोलैंड में मई जून में होने वाले अजलन शाह कप और नेशंस कप के लिये पाकिस्तानी टीम का कोच बनने का अनुरोध किया है।

पीएचएफ के एक धड़े के सचिव राणा मुजाहिद ने पुष्टि की है कि ओल्टमेंस से संपर्क किया गया है जबकि दूसरे धड़े के सचिव हैदर हुसैन ने चेताया है कि महासंघ को एफआईएच से निलंबन झेलना पड़ सकता है।
ओलंपियन कलीमुल्लाह, वसीम फिरोज, नासिर अली और हनीफ खान के साथ हुसैन ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि सिर्फ उनके गुट को ही एफआईएच से मान्यता मिली है।

उन्होंने कहा ,‘‘ दो टूर्नामेंटों के आयोजकों ने हमसेमाफी मांगी है कि उन्होंने गलती से लाहौर स्टेडियम में न्योता भेज दिया था। सिर्फ हम ही मान्यता प्राप्त ईकाई हैं और इन टूर्नामेंटों में टीम भेज सकते हैं।’’
ओल्टमेंस 2013 में भारतीय हॉकी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक बने थे और भारतीय हॉकी को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई। वह 2015 में पुरूष टीम के मुख्य कोच बने लेकिन अच्छे नतीजे नहीं आने के कारण उन्हें 2017 में पद से हटा दिया गया।

पीएचएफ सचिव और पूर्व ओलंपियन ने चेताया कि अगर प्रधानमंत्री ने दखल नहीं दिया तो एफआईएच राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर सकता है।
ओल्टमेंस 2004 में पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के कोच थे और हाल ही में जूनियर टीम से जुड़े थे।

Loading

Back
Messenger