Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC ने जारी की नई वनडे रैंकिंग लिस्ट, पाकिस्तान का नंबर देख हर कोई हैरान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मौजूदा समय में कई टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई नेशन सीरीज खत्म हुई, जो पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। वहीं अब आईसीसी ने टीम वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।  वहीं भारत का दबदबा बरकरार है। 

आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है। 13 फरवरी तक पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर थी, लेकिन उसे ट्राई नेशन सीरीज का फाइनल हारने का खामियाजा भुगतना पड़ा। पाकिस्तान की रेटिंग 107 हो गई है और अब वह तीसरे पायदान पर आ गई है। 

दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उनकी रेटिंग 100 से बढ़कर 105 हो गए हैं, और टीम चौथे नंबर पर बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से 0-2 से हारने के बावजूद फायदा हुआ, पाकिस्तान के नीचे खिसकने से ऑस्ट्रेलिया को सीधा फायदा मिला, और अब वह 110 रेटिंग के साथ दूसरे पोजीशन पर पहुंच गया है। 

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा बना हुआ है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ टॉप पर बनी हुई है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की।  

Loading

Back
Messenger