पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान को अंतिम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शानदार उछाल आया था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गई थी। हालांकि पाकिस्तान की टीम की शीर्ष पर बने रहने की खुशी अधिक दिनों तक नहीं टिक सकी।
पाकिस्तान की टीम जैसे ही न्यूजीलैंड से अंतिम एकदिवसीय मुकाबला हारी तो वो रैंकिंग में भी फिसल कर नीचे गिर गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अंतिम मुकाबला रविवार सात मई को खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को 47 रनों से मात दी। इस मुकाबले में हार मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम की एकदिवसीय रैंकिंग नीचे गिर गई। पाकिस्तान अब पहले पायदान से खिसककर तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है।
पहली बार ऐसा हुआ था कि पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय रैंकिंग में पहले स्थान पर आई थी। मगर पाकिस्तान के पास ये ताज दो दिन से अधिक समय के लिए नहीं टिक सका। इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के कारण पाकिस्तान का रैंकिंग में सुधार हुआ है और वो तीसरे पायदान पर बनी हुई है। पाकिस्तान की टीम के 112 अंक है।
ऐसी रही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज
न्यूजीलैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने रविवार को यहां पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने से रोका। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है। कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच में केवल एक रन बना पाए। विल यंग (87) और कप्तान टॉम लैथम (59) के अर्धशतकों तथा मार्क चैपमैन के 43 रन के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मा मीर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय चार विकेट 66 रन था। मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने सलमान आगाखान (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। आगा खान के 35वें ओवर में आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले और रचिन रविंद्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के इस पाकिस्तान दौरे में अपने आठ प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरा था। उसके यह खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।