Breaking News

PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत पर साधा निशाना, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों पर कही ये बात

चैंपियंस ट्रॉपी 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा पिछले कई महीनों से विवादित बना हुआ है। कुछ समय पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर बहस छिड़ी थी, लेकिन अब मैदानों की तैयारी पूरी ना होने का कारण पीसीबी पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के कंधों पर है जिस कारण इस टूर्नामेंट के मुकाबला रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेले जाने हैं। इन मैदानों की तस्वीर सामने आती रही हैं, कहीं निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है तो कहीं बैठने की व्यवस्थान अच्छी नहीं है। वहीं अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है। 
 
दरअसल, पीटीआई के अनुसार मीडिया से बातचीत करते हुए मोहसिन रजा नकवी ने कहा कि, सरहद पार बैठे ऐसे बहुत लोग हैं जो कहते रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा क्योंकि मैदान समय रहते तैयार नहीं हो पाए। लेकिन मैं ये घोषणा कर सकता हूं कि हम ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 
मोहसिन रजा नकवी ने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि, बॉर्डर के उस पार बैठे काफी सारे लोग हमारे मैदान और व्यवस्था में छोटी छोटी कमी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ऐसा कोई मौका नहीं मिलने वाला। हम सभी टीमों का स्वागत करेंगे, ताकी टीमों की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे और व्यवस्था का खास ख्याल रखेंगे। पीसीबी की पूरी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है कि टूर्नामेंट सुचारू रूप से हो सके।  

Loading

Back
Messenger