Breaking News

T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में 7 विकेट से हराया

टी20 विश्व कप के पहले फाइनलिस्ट का फैसला हो चुका है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराने के बाद सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता के साथ ही पाकिस्तान टीम का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को होगा। अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड क टीम 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रनों की आवश्यकता थी। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। दोनों ही सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। 
 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे। न्यूजीलैंड को पहला झटका 105 रनों के स्कोर पर लगा जब बाबर आजम को ट्रेंट बोल्ट में 53 रन के स्कोर पर आउट किया। मोहम्मद रिजवान को भी ट्रेंट बोल्ट ने ही आउट किया। पाकिस्तान की शुरुआत काफी तेज हुई थी। मोहम्मद हरीश ने 30 रनों की पारी खेली। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोक दिया था। न्यूजीलैंड के लिये डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 और कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 46 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया। ग्रुप चरण में औसत प्रदर्शन के बाद किस्मत के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम के तेवर आज बिल्कुल बदले हुए थे। उसके गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया और क्षेत्ररक्षण भी काफी मुस्तैद था। 
 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कीवी कप्तान केन विलियमसन का फैसला गलत साबित हो गया जब अफरीदी ने पहले ओवर में ही उन्हें करारा झटका दिया। पहले बदलाव के तौर पर आये हारिस रऊफ ने अपने पहले ओवर में चार रन ही दिये। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट छठे ओवर में गिरा जब क्रीज पर जमते दिख रहे डेवोन कोंवे तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स को मोहम्मद नवाज ने रिटर्न कैच लेकर पवेलियन भेजा। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ ओवर में तीन विकेट पर 49 रन था। इसके बाद विलियमसन और मिशेल ने चौथे विकेट के लिये 50 गेंद में 68 रन की साझेदारी की।

Loading

Back
Messenger