Breaking News

बाबर आजम ने नसीम शाह को बताया जसप्रीत बुमराह से बेहतर, टी20 में पाक गेंदबाज को दी प्राथमिकता

बाबर आजम दूसरी बार पाकिस्तान के सफेद गेंद क्रिकेट के कप्तान बन चुके हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी ने हाल ही में ये निर्णय लिया। इस बीच बाबर आजम ने टी20 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर नसीम शाह को अपनी पहली पंसद बताया है। 
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने चोट से उबरते हुए पीएसएल में अपनी वापसी की। इस दौरान शाह ने कुछ अच्छा प्रदर्शन भी किया। उधर, जसप्रीत बुमराह इन दिनों आईपीएल 2024 में एमआई की ओर से खेल रहे हैं। बाबर आजम से हाल ही में दोनों गेंदबाजों में से एक को चुनने पर सवाल किया गया। 
पाकिस्तान के जलमी टीवी पर एक पॉडकास्ट में बाबर आजम से सवाल पूछा गया कि टी20 में आखिरी ओवर में 10 रन डिफेंड करने के लिए आप किस गेंदबाज को चुनेंगे नसीम शाह या भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह? 
बाबर ने बिना कुछ सोचे तुरंत नसीम शाह का नाम लिया। उनका मानना है कि 20 वर्षीय नसीम आखिरी ओवर में बुमराह से बेहतर साबित हो सकते हैं। उन्होंने शाह के कंधे की चोट से तेजी से उबरने की प्रशंसा की, जिसकी वजह से वह 6 महीने से अधिक समय तक बाहर रहे। 
आजम ने कहा कि, चोट के बाद जिस तरह से उन्होंने वापसी की। उनका कौशल असाधारण है। हम पाकिस्तान में इस तरह की प्रतिभा अक्सर नहीं देखते हैं। 

Loading

Back
Messenger