Breaking News

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब महज तीन हफ्ते शेष हैं। उससे पहले पाकिस्तान के नए चीफ सलेक्टर इंजमाम उल हक ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी है। साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीराज के लिए भी टीम की घोषणा हुई है। 
बता दें कि, अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान टीम श्रीलंका में तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित हो चुकी है। एशिया कप के लिए इनमें से 17 नाम शामिल होंगे। एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत मुल्तान से करेगी। 
वहीं शान मसूद को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा हारिस सोहेल और इशानुल्लाह को भी बाहर रखा गया है। पाकिस्तान के लिए श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले सऊद शकील को एशिया कप और अफगानिस्तान सीरीज में शामिल किया गया है।

   

 
इंजमाम उल हक ने टीम की घोषणा करते हुए शान मसूद का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मसूद का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उस स्तर का नहीं है। हमारे पास फिलहाल 20 से 21 अच्छे खिलाड़ियों की लिस्ट है। हालांकि, इंजमाम ने स्पष्ट किया है कि शान मसूद 18 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं हैं। 
एशिया कप और अफगानिस्तान वनडे के लिए पाकिस्तान टीम
 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम।  

Loading

Back
Messenger