Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, नसीम जगह की हसन अली को मौका

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी  वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड में नसीम शाह की जगह हसन अली को मौका मिला है। हालांकि, एक और चोटिल गेंदबाज हारिस रऊफ को भी टीम में शामिल किया गया है। 

वहीं पाकिस्तान ने साथ ही उस्मान मीर के रूप में एक अतिरिक्त लेग स्पिनर को टीम में जगह दी है। उस्मान मीर ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें एशिया कप में टीम में जगह नहीं दी गई थी। हसन अली के अलावा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर को चुना गया है। 

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं, जबकि फहीम अशरफ को इस टीम में जगह नहीं मिली है। 

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में बाबर आजम को कप्तान बनाया है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में फखर जमान और इमाम उल हक को चुना गया है। बल्लेबाजों में सौद शकील और अब्दुला शफीक को भई शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग का जिम्मा मोहम्मद रिजवान के कंधों पर होगा। वहीं स्पिन का जिम्मा शादाब खान और मोहम्मद नवाज को सौंपा गया है। स्पिन ऑलराउंडर्स के रूप में इफ्तिखार अहमद और उस्मान मीर को जगह मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर के कंधों पर होगा। 

वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान टीम

 फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, उस्मान मीर, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली। 

 

Loading

Back
Messenger