वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर डगमगा गया है। जहां उसने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में हार झेलनी पड़ी है। वहीं अब उसका ये अभियान खतरे में है। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस कम हो गए हैं। हालांकि, अभी भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन उसे ये अपने दम पर हासिल नहीं हो पाएगा बल्कि उसे अब इसके लिए दूसरे पर निर्भर रहना होगा। इस समीकरण से समझें कैसे पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
चार टीमों से टकराएगी पाकिस्तान
वर्ल्ड कप 2023 की पॉइट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम इस समय पांच मैचों में 2 जीत और 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है, लेकिन ये पांचवां स्थान ज्यादा दिन टीम के पास नहीं रहने वाला है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम को सबसे पहले ये सुनिश्चित करना होगा कि टीम बाकी के बचे चार मैचों में जीत हासिल करे। अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान का मुकाबला अब साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इनमें से तीन टीमें खतरनाक हैं।
पाकिस्तान कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में ?
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम अगर बाकी के बचे 4 मैच जीतती है तो टीम के खाते में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। इस दौरान टीम का नेट रन रेट काफी मायने रखेगा। टीम अच्छे खासे अंतर से जीतने में सफल होती है तो अपने दम पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। हालांकि, महज जीत ही सेमीफाइनल का टिकट नहीं है बल्कि अन्य टीमों के पास 14 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंचने का मौका है।
सेमीफाइनल की डगर मुश्किल
अगर पाकिस्तान को एक और हार मिली तो वो सेमीफाइनल के दरवाजे से लौट जाएगी। उसके लिए सेमीफाइनल की राह पूरी तरह से बंद हो सकती है। आने वाले चारों मैच पाकिस्तान के लिए बेहद कठिन हैं। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं, जबकि इंग्लैंड भी मौजूदा चैंपियन है। वहीं बांग्लादेश को कमतर आंकना पाकिस्तान के लिए मुश्किल हो सकता है। इस वर्ल्ड कप में बड़े से बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं इसलिए बांग्लादेश को हराना भी मुश्किल डगर साबित हो सकती है।
बता दें कि, एक टीम को सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए कम से कम 6 जीत और 12 अंक की जारूरत होगी। अगर कोई मैच बारिश के कारण बारिश होता है तो उसका नतीजा नहीं निकलता है तो फिर सेनेरियो और भी ज्यादा पेचीदा हो सकता है। भारत पांच में से पांच मैच जीत चुका है और अंक तालिका में टॉप पर है तो मेजबानों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं। जिन टीमों के पास 14 या उससे ज्यादा अंक हासिल करने का मौका है, उनमें भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका साथ ही कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया है।