Breaking News

ICCT20 Women World Cup 2023 में पाकिस्तान की टीम की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए बनाया रिकॉर्ड

महिला टी20 विश्व कप के 21 फरवरी को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड ने 214 रन बनाने का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए डेनी वयात और नेट सीवर ब्रंट ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल
पाकिस्तान की टीम जवाब में काफी खराब प्रदर्शन करती दिखी। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 99 रन वो भी नौ विकेट खोकर बनाने में सफल रही। पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और सिर्फ 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हुए। पाकिस्तान के लिए तुबा हुसैन ने 20 गेंदों पर 28 रन जोड़े जो मुकाबले में सर्वाधिक स्कोर था। उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। वहीं इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दम दिखाया। इंग्लैंड के लिए केथरीन सीवर ब्रंट और चार्लोथ डीन को 2-2 विकेट हासिल किए। नेट सीवर ब्रंट, साराह ग्लेन और सोफी एस्लेस्टोन ने भी पाकिस्तान के एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया। पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड की टीम 114 रनों के बड़े अतंर से जीत हासिल करने में सफल हुई। 

इग्लैंड को इन खिलाड़ियों ने दी मजबूती
इंग्लैंड की टीम ने 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। नेट सीवर ब्रंट ने पहले बल्ले से और बाद में गेंद से धमाल मचाया। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ नेट ने 40 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 202.50 का रहा। इंग्लैंड की ओपनर डेनिएल व्याट ने 33 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। एमी जोन्स ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का मारकर 47 रनों की पारी खेली जिससे टीम को मजबूती मिली। इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही जादू चला। 

इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारने वाली टीम बन गई है। इंग्लैंड की टीम अपना हर मुकाबला जीती है। चारों मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची है। बता दें कि इंग्लैंड ने ग्रुप में वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से, आयरलैंड को 4 विकेट से, इंडिया को 11 रन से मात दी थी। ग्रुप का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने पर उसे भी 114 रनों से धूल चटा दी।

इंग्लैंड ने बनाया इतिहास
इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 5 विकेट खोकर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया जो कि टूर्नामेंट के लिहाज से सबसे बड़ा स्कोर है।

जानकारी के मुताबिक महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने एक और कारनामा किया है। इंग्लैंड की टीम 200 का आंकड़ा पार कर स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले टी20 महिला विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की टीम के नाम था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 2020 के विश्व कप के दौरान थाईलैंड के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर बनाया था। 

Loading

Back
Messenger