Breaking News

PAKvsNZ: जीत का सिलसिला जारी रखेगी पाकिस्तान या सीरीज में वापसी करने में सफल होगी न्यूजीलैंड

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले से पहले दो मुकाबले पाकिस्तान की टीम अपनी झोली में डाल चुकी है, जबकि सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से पीछे है। वहीं तीसरा मुकाबला कराची स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांच मैचों की सीरीज के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। इस मुकाबले के जरिए जहां न्यूजीलैंड जीत के साथ सीरीज में पाकिस्तान का विजय रथ रोकते हुए वापसी करना चाहिए। वहीं पाकिस्तान तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेगी।

गौरतलब है कि पांच मुकाबलों की इस सीरीज में अब तक दो एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके है। इसमें पहला और दूसरा मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेल गया था। इन दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। स्पिनर्स इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। आंकड़ों के अनुसार इस पिच पर पहली पारी का स्कोर 234 रहा है। बता दें कि नेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 67 मुकाबले खेले गए है, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 34 और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 30 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आंकड़ा
अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में कई बार भिड़ चुकी है। दोनों टीमें अब तक 112 बार आमने सामने आ चुकी है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 58 जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यानी जीत के मामलों में पाकिस्तान की टीम का पलड़ा बारी है। 

ऐसा रहा था दूसरा मुकाबला
फखर जमां के लगातार दूसरे शतक की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की। पहले एकदिवसीय में 117 रन की पारी खेलने वाले फखर ने दूसरे एकदिवसीय में 144 गेंद में 180 रन बनाए जिससे पाकिस्तान की टीम इस प्रारूप में अपने दूसरे सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही। न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल (119 गेंद में 129 रन, आठ चौके, तीन छक्के) के लगातार दूसरे शतक और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से पांच विकेट पर 336 रन बनाए थे।

पाकिस्तान ने इसके जवाब में फखर की शानदार पारी की बदौलत 48.2 ओवर में ही तीन विकेट पर 337 रन बनाकर आसान जीत हासिल की और पांच मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद फखर को दो जीवनदान दिए जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और छह छक्के मारे। फखर ने इसके अलावा कप्तान बाबर आजम (65) के साथ 135 और रिजवान (नाबाद 54) के साथ 119 रन की अटूट साझेदारी की। फखर ने न्यूजीलैंड के स्पिनरों ईश सोढ़ी (79 रन पर एक विकेट) और रचिन रविंद्र (बिना विकेट के 75 रन) को निशाना बनाया। 

इन दोनों स्पिनरों ने 20 ओवर में 154 रन लुटाए। इससे पहले मिशेल ने लैथम (85 गेंद में 98 रन, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 183 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। सलामी बल्लेबाज चाड बोवेस ने भी 51 रन का योगदान दिया। मिशेल और लैथम की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम अंतिम 10 ओवर में 98 रन जोड़ने में सफल रही। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 78 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

Loading

Back
Messenger