Breaking News

ICC Women T20 World Cup 2023 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शुरु में ही लगा बड़ा झटका

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से कर रही है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर हो रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ मुकाबला खेलना है। खेल के शुरू होते ही पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है।
 
पाकिस्तान की जावेरिया खान को दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया और आठ रन बनाकर चलता किया। दीप्ति की बॉल पर हरमनप्रीत ने जावेरिया का कैच लपका। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत जावेरिया खान और मुनीबा अली ने की थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को शुरुआती झटका लगा है। इस झटके के बाद भारतीय गेंदबाज चाहेंगे की पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर ना टिकने दे।
 
ऐसा रहा है दोनों के बीच मुकाबला
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टीम से मिली एशिया कप की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। हालांकि बीते पांच वर्षों के दौरान दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिला है। पाकिस्तान की महिला टीम भारतीय महिला टीम के आगे पानी भरती है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए है जिनमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान महज तीन मुकाबले जीतने में सफल हुई है।
 
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
स्मृति मंधाना के टीम में ना होने से कप्तान हरमनप्रीत के कंधों पर अधिक जिम्मेदारी होगी। वहीं हाल ही में अंडर 19 टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा भी इस मुकाबले में गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी के दम पर लोहे के चने चबाने को मजबूर करने को उत्सुक है। जेमिमा रोड्रिग्स से भी अच्छी पारी की उम्मीद है। 
 
भारतीय टीम के सेमीफाइनल तक पहुंचने की प्रबल संभावना लग रही है लेकिन आस्ट्रेलिया को हराने के लिये उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। रेणुका सिंह को छोड़कर गेंदबाजों में आत्मविश्वास नहीं दिख रहा। अनुभवी शिखा पांडे ने पिछले महीने वापसी के बाद से एक भी विकेट नहीं लिया है। स्पिनरों का प्रदर्शन भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। 
 
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह
 
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू, सादिया इकबाल 

Loading

Back
Messenger