Breaking News

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वीडियो बना रहे यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या, पाकिस्तान के कराची की है घटना

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसे भारत ने 6 रन से जीत लिया। वहीं इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैंस के बीच माहौल गर्मजोशी वाला था। वहीं इस बीच पाकिस्तान में एक बड़ी घटना घटी। दरअसल, पाकिस्तान के कराची शहर में मैच की ब्लॉगिंग करने वाले एक यूट्यूबर को सरेआम गोली मार दी गई। जहां उसकी मौत हो गई। 
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा  किया गया कि साद अहमद नाम के एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स में बताया गया कि यूट्यूबर भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दौरान लोगों के इंटरव्यू लेने कराची की गलियों में गया, जहां एक मोबाइल शॉप के बॉडीगार्ड ने उसे गोली मार दी। 
बताया जा रहा है कि, यूट्यूबर के बार-बार सवाल पूछने के चलते सुरक्षा गार्ड ने अपना आपा खो दिया और आखिर में यू्ट्यूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि साद को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 

Loading

Back
Messenger