भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में लगातार आठवीं बार भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दे दी है। पाकिस्तान के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और 191 रन ऊपर ही ऑल आउट हो गई। वहीं भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए 31 ओवर से पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 86 रन बनाएं।
इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हैं। तभी बाबर आजम विराट कोहली से उनकी साइन की हुई जर्सी लेते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर जर्सी लेने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
FANBOY MOMENT FOR BABAR AZAM….!!
Babar asks for a signed from Virat Kohli and Virat gives it.pic.twitter.com/Caq3GoQoaV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
बाबर आजम और विराट कोहली का यह जेस्चर देखकर क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को हजम नहीं हुई है। पाकिस्तान की हार का गुस्सा वसीम अकरम ने बाबर आजम की क्लास लेकर निकाला है। वसीम अकरम का कहना है कि पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम को हारने के बाद मैदान पर इस तरह विराट कोहली के साथ नजर नहीं आना चाहिए था। बाबर आजम को मैदान के बीच में खड़े रहकर विराट कोहली से जर्सी पर साइन नहीं करवाने चाहिए थे। वसीम अकरम ने बाबर आजम पर तंज कसते हुए यह तक कह दिया कि यदि आपके चाचा के बेटे ने आपसे कोहली की शर्ट लाने के लिए कहा है तो मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में ऐसा कर सकते थे।
हालांकि वसीम अकरम की इन बातों का क्रिकेट फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। मैदान में हार के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत से साफ है कि दोनों की दोस्ती बेहद शानदार है। गौरतलब है कि विराट कोहली जब पिछले साल खराब फार्म में जूझ रहे थे तो वहां पर आज़म ने खुलकर विराट कोहली का समर्थन भी किया था। बाबर ने विराट की फोटो शेयर करते हुए लिखा था यह समय भी गुजर जाएगा। एशिया कप 2023 के दौरान भी बाबर आजम और विराट कोहली के बीच की दोस्ती जग जाहिर हुई थी।
ऐसा रहा था मैच
भारत पाकिस्तान के बीच यहां के नरेंद्र मोदी मैदान पर खेले जा रहे मैच के दौरान सिर्फ स्टेडियम ही नहीं बल्कि पूरा शहर प्रशंसकों के नीले रंग की जर्सी से रंगा दिखा। भारत ने एकदिवसीय विश्वकप मैच में शनिवार को यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान की पारी को 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिये।