Breaking News

पाकिस्तानी दिग्गज का दावा, अपने मुल्क के दो खिलाड़ियों को बताया IPL का महंगा खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। इस टूर्नामेंट को दुनिया भर में कई लोग फॉलो करते है। क्रिकेट की चुनिंदा सर्वाधिक देखे जाने वाले टूर्नामेंट में आईपीएल शामिल है। इस लीग में खेलने का सपना कई खिलाड़ी देखते है। बीते कई वर्षों में सैंकड़ों खिलाड़ियों को आईपीएल ने खेलने के लिए शानदार मंच प्रदान किया है।
 
बीते 15 वर्षों के दौरान आईपीएल के जरिए कई क्रिकेटरों की दुनिया बदली है और उन्हें पहचान मिली है। आईपीएल में भारत और दुनिया के अलग अलग देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेते है। मगर दुनिया भर में एक ऐसा देश भी है जिसके खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकते है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है।
 
इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तनवीर अहमद ने दावा किया कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल होते। दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी राजनीतिक कारणों से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकते है।
 
तनवीर अहमद ने एक वीडियो में कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो पूरा भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखता और उन्हें उत्साह के साथ खेलते देखता। हमारे खिलाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा तो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक होंगे।
 
उन्होंने कहा कि बाबर, शाहीन और मोहम्मद रिजवान सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार होंगे। उन्हें टीम में खिलाने के लिए महंगी बोली लगाई जाती। अगर इन खिलाड़ियों की बोली लगती तो ये आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार होते।
 
बता दें कि आईपीएल के शुरुआती सीजन में पाकिस्तान के कई खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा थे। मगर 26/11 के हमले के बाद से इस लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। 

Loading

Back
Messenger