Breaking News

साल 2024 में ओलंपिक सहित कई खेलों का आयोजन, जनवरी- दिसंबर तक देखें पूरा कैलेंडर

 नए साल का आगाज हो चुका है, 2024 के आगमन के साथ कई उम्मीदें भी जगी हैं। उम्मीद कुछ हासिल, उम्मीद सपने पूरे करने की, खेल जगत को भी इस साल काफी उम्मीदें हैं। खेलों के लिहाज से ये साल काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ होगा।
 
इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट्स इस साल होने वाले हैं। भारतीय फैंस और खिलाड़ी पूरी उम्मीद में हैं कि इस साल नए रिकॉर्ड्स बनाएं और देश का नाम ऊंचा करें क्रिकेट के अलावा इस साल कौन से बड़े टूर्नामेंट्स होने वाले हैं हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं। 
कई खेलों ने बीते एक दशक में काफी नाम कमाया है। फिर चाहे वो मुक्केबाजी हो, कुश्ती हो या जैवलिन थ्रो या बैडमिंटन। इन खेलों में भारत ने बीते एक दशक में ओलंपिक पदक जीते हैं। इस बार भी इन खेलों से काफी उम्मीदें हैं। खेलों के लिहाज से ये साल काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस साल खेलों का महाकुंभ होगा। इसके अलावा कई बड़े टूर्नामेंट्स इस साल होने वाले हैं, भारतीय फैंस और खिलाड़ी पूरी उम्मीद में हैं कि इस साल नए रिकॉर्ड्स बनाएं। 
 
2024 पेरिस ओलंपिक के अलावा इस साल कई खेलों का आयोजन होना है, जो इस प्रकार हैं।
 
 जनवरी 
मलेशिया ओपन, बैडमिंटन, नौ से 14 जनवरी
FIH हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर- रांची 13 से 19 जनवरी
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट- नई दिल्ली 16 से 21 जनवरी
FIH 5S मेंस हॉकी- 24 से 27 जनवरी
FIH 5S विमेंस हॉकी- 28 से 31 जनवरी 
WTT  स्चार कंटेंडर टेबल टेनिस- गोवा 23 से 28 जनवरी
ऑस्ट्रेलिया ओपन, टेनिस- 14 से 28 जनवरी 
जागरेब ओपन, क्रोएशिया- 10 से 14 जनवरी
इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट
फरवरी
एफआईएच हॉकी विमंस प्रो लीग- हॉकी- भुवनेश्वर तीन से 9 फरवरी
एफआईएच हॉकी मैंस प्रो लीग- हॉकी-भुवनेश्वर 10 से 16 फरवरी
एफआईएच हॉकी विमंस प्रो लीग- हॉकी- राउरकेला 12 से 18 फरवरी
एफआईएच हॉकी मैंस प्रो लीग- हॉकी-राउरकेला 19 से 25 फरवरी
जर्मन ओपन, बैडमिंटन-27 फरवरी से तीन मार्च 
 
मार्च 
वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप, ग्लास्गो- एक से तीन मार्च
फ्रेंच ओपन- बैडमिंटन, पेरिस-पांच से 10 मार्च
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप, बैडमिंटन-12 से 17 मार्च
स्विस ओपन, बैडमिंटन, बासेल (स्विट्जरलैंड) 19 से 24 मार्च
अफ्रैल
सैफ जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप- चेन्नई 12 से 14 अप्रैल
थॉमस एंड उबर कप, बैडमिंटन-27 अप्रैल से पांच मई
लंदन मैराथन, एथलेटिक्स 21 अप्रैल
सीनियर एशियन चैंपियनशिप, बिश्केक,11 से 16 अप्रैल
मई
फ्रेंच ओपन, टेनिस- 26 से 9 जून
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जापान-17 से 25 मई
थाईलैंड ओपन, बैडमिंटन, बैंकॉक- 14 से 19 मई
Malaysia Masters, बैडमिंटन, कुआलालम्पुर- 21 से 26 मई
Singapore Open, बैडमिंटन, 28 मई से 2 जून
जून
वर्ल्ड जूनियर U-20 चैंपियनशिप शतरंज, 1 से 14 जून
यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप 14 जून से 14 जुलाई
Copa America – 20 जून से 14 जुलाई
जुलाई
विंबलडन, टेनिस- 1 से 14 जुलाई
पेरिस ओलिंपिक-2024- 26 जुलाई से 11 अगस्त
डामयंड लीग एथलेटिक्स, लंदन- 20 जुलाई
ग्रां प्री स्पेन, मेड्रिड- पांच से सात जुलाई
अगस्त
US Open, टेनिस- 26 अगस्त से 8 सितंबर
Paralympics गेम्स, पेरिस- 28 अगस्त से 8 सितंबर
U-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप, ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना- 19 से 25 अगस्त
सितंबर
U-20 चैंपियनशिप, पोंटेवेड्रा, स्पेन- 2 से 8 सितंबर
अक्टूबर
सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप- रांची 4 से 6 अक्टूबर
FIFA U-17 विमंस वर्ल्ड कप, डॉमिकन रिपब्लिक, 16 से 3 अक्टूबर  
बाल्कान चैंपियनशिप, नॉर्थ मैक्डोनिया- 3 से 6 अक्टूबर
U-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप, अल्बेनिया- 21 से 27 अक्टूबर
नवंबर
सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट, लखनऊ- 26 नवंबर
ATP फाइनल्स, टेनिस- 10 से 17 नवंबर
WTA फाइनल्स, टेनिस- 3 से 10 नवंबर
दिसंबर
इंडिया सुपर 100 बैडमिंटन -1 तीन से आठ दिसंबर
इंडिया सुपर 100 बैडमिंटन-2 10 से 15 दिसंबर
BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स, बैडमिंटन- 11 से 15 दिसंबर

Loading

Back
Messenger