Breaking News

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले Rishabh Pant के लिए कंगारू बना रहे हैं बड़ा प्लान, जानें पैट कमिंस ने क्या कहा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास पूरी तरह से डगमगाया हुआ है। बीजीटी से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ाई हुई है। 
 
वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। पैट कमिंस ने खुलासा किया है कि वह ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के लिए खास प्लान तैयार कर रही है। वहीं इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर भी बड़ी बात कही है। 
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पैट कमिंस ने पंत को लेकर कहा कि, हां वह हमेशा खेल को बहुत तेजी से आगे बढ़ाता है इसलिए कुछ खिलाड़ियों के लिए, आपके पास कुछ ठोस योजनाएं भी होनी चाहिए। उसने अच्छा खेला है, उसने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छी सीरीज खेली थी। तो हां, हम जानते हैं कि जब वह आगे बढ़ता है तो वह खतरनाक हो सकता है इसलिए कोशिश करेंगे और कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे और उम्मीद करेंगे कि वे सफल हों। 
फिलहाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए बड़ी चिंता है। पिछली 10 पारियों में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 350 रन तक नहीं बनाए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखने वाली बात होगी। 

Loading

Back
Messenger