Breaking News

IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले पूर्व दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड ने की बड़ी भविष्याणी, इंग्लैंड को दी चेतावनी

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों की गुयाना के मैदान पर भारतीय समयानुसार रात 8 बजे भिड़ंत होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्डकप 2022 में भी सेमीफाइनल खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के तेवर अलग रहे हैं। लेकिन इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज पॉल कॉलिंगवुड ने बड़ी भविष्यवाणी की है। 
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो पर कॉलिंगवुड ने कहा कि, पिछली योजना भारत पर शुरू से ही आक्रामक तरीके से हमला करने की थी। हालांकि, भारतीय टीम जैसी टीम उस रणनीति से हैरा नहीं हो सकती। 2022 में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की तो हमें पता था कि हम उन्हें रोक सकते हैं। उस समय भारत रूढ़िवादी तरीके से खेला, खासकर शुरुआती 10 ओवरों में और फिर बाद में बराबरी करने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने कहा कि, लेकिन भारत का दृष्टिकोण बदल गया है। वे समझते हैं कि इस रणनीति से वर्ल्ड कप नहीं जीता जा सकता। उन्हें जोखिण उठाने, बहादुर होने और खुलकर खेलने की जरूरत है। 
इसके साथ ही कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि, अगर उसने असाधारण प्रदर्शन नहीं किया तो भारत को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देखता। इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पेसर जसप्रीत बुमराह की चुनौती कठिन होगी।

Loading

Back
Messenger