मुल्लांपुर में आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जबकि MI पहले बल्लेबाजी करेगी। जॉनी बेयरस्टो ये मैच नहीं खेल रहे हैं, पंजाब की कप्तानी शिखर धवन नहीं बल्कि सैम कर्रन कर रहे हैं।
पंजाब ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 5 में हार झेलनी पड़ी। दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने जारी सीजन में अपने लगातार तीन मैच गंवाए थे, हालांकि, उसने अपने पिछले तीन मैच में से दो में जीत दर्ज की है।