Breaking News

पीसीबी के केंद्रीय करार में समीक्षा के बाद सरफराज की पदोन्नति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप से पहले घोषित खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा करने के बाद पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को  ‘श्रेणी डी’ से  ‘श्रेणी बी’ में पदोन्नति दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को अनुबंध सूची की गहन समीक्षा के बाद ‘श्रेणी बी’ में पदोन्नत किया गया है।

इस अनुबंध को कप्तान बाबर आजम, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक और मुख्य कोच मिकी आर्थर द्वारा अंतिम रूप दिया गया था।  बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ ने इसे मंजूरी दी थी।
 पीसीबी ने पुरुषों की केंद्रीय अनुबंध सूची में पांच अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी जोड़ा, जिससे अनुबंध की पेशकश हासिल करने वाले खिलाड़ियों की कुल संख्या 30 हो गई।

बोर्ड ने पिछले महीने तीन साल के करार की घोषणा की थी जो एक जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेगा।

पीसीबी की समीक्षा के बाद की अनुबंध सूची इस प्रकार है:

श्रेणी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी

श्रेणी बी: फखर जमां, हारिस राऊफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शादाब खान


श्रेणी सी:
अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, इमाद वसीम और नोमान अली

श्रेणी डी:  आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैयब ताहिर, उस्मान मीर और जमां खान।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।   

Loading

Back
Messenger