Breaking News

Asia Cup 2023 को लेकर PCB चीफ ने पेश कर दिया नया वेन्यू ऑप्शन, जानें

पाकिस्तान में एशिया कप के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी बार बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धमकी देते दिख रहे है। एशिया कप के वेन्यू को लेकर लगातार मामला गर्माता जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने नई धमकी दे दी है।
 
विश्व कप ना खेलने की धमकी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एक बार फिर से कहा कि भारतीय टीम को एशिया कप खेलने पाकिस्तान आना होगा। सेठी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी टीम भारत में वनडे विश्व कप खेलने तभी जायेगी जब भारतीय टीम आगामी एशिया कप और 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने सरहद पार जायेगी। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया। सेठी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान जब तक एक दूसरे के देश में खेलना शुरू नहीं करते , यही एक विकल्प नजर आ रहा है।
 
सेठी के विशेष साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि एशिया कप की क्या स्थिति है और आपके प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर एसीसी की क्या प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में हमने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान में चार मैच हों। हालांकि अन्य मैच किसी अन्य तटस्थ स्थान पर खेले जा सकते है। इस मामले पर अब फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा लिया जा सकता है, जिसके मुताबिक या तो वह राजी हो और नजम सेठी के इस प्रस्ताव के अनुसार शेड्यूल बनाये या कह दे कि सारे मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे। पहला विकल्प लेने पर सब कुछ सुलझ जाएगा। नजम सेठी ने सीधे तौर पर कहा है कि अगर दूसरा विकल्प चुनने पर हम एशिया कप नहीं खेलेंगे। हम जय शाह और दूसरों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
 
पीसीबी अध्यक्ष ये पूछा गया कि एशिया कप नहीं खेलने पर क्या पाकिस्तान का एसीसी में बने रहने का कोई मतलब है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में एसीसी को सोचना है। एसीसी का अगला अध्यक्ष पीसीबी से होगा। अब हमारी बारी है। हम एसीसी में बने रहना चाहते हैं या यूं कहें कि पाकिस्तान के बिना एसीसी हो ही नहीं सकती। एसीसी को सबसे ज्यादा राजस्व भारत और पाकिस्तान से ही मिलता है। पाकिस्तान अगर एशिया कप में नहीं खेलता है तो प्रसारक स्टार नेटवर्क को दिक्कत हो सकती है।इसलिये एशिया कप और एसीसी के लिये भारत और पाकिस्तान दोनों अहम है। यही वजह है कि मैने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था। हमने यह तक कहा कि पाकिस्तान में चार ही मैच होने दीजिये और बाकी मैच तटस्थ स्थान पर खेले जायें। हमने एक मसले का ही नहीं बल्कि विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी का भी हल निकाल दिया है। हम अगर भारत खेलने नहीं जाते तो भी समस्या होगी और भारतीय टीम पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आती तो भी दिक्कत होगी।
 
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से सवाल किया कि भारतीय टीम राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान नहीं जा रही है लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद क्या आपको लगता है कि मौजूदा सुरक्षा हालात में दूसरी टीमें वहां आयेंगी। इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि इमरान खान का प्रदर्शन छह महीने से चल रहा है। न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम रावलपिंडी, लाहौर, कराची में खेली थी जहां प्रदर्शन चल रहे थे। यह कोई मसला नहीं है। इन टीमों को वीवीआईपी सुरक्षा दी गई थी। इस्लामाबाद में कोई दिक्कत होती भी है तो पिंडी, मुल्तान, लाहौर और कराची में खेला जा सकता है। एशिया कप सितंबर में होगा और क्या आपको लगता है कि उस समय पाकिस्तान जल रहा होगा और हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। अगर हालात ऐसे होते हैं तो मैं खुद कहूंगा कि मैच तटस्थ स्थान पर हो। हम भी नहीं चाहते कि हमारे माननीय मेहमान पाकिस्तान में आकर दंगों का सामना करे। हमें उनकी परवाह है।
 
उनसे पूछा गया कि अगर एसीसी चार मैचों के हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो जाती है तो क्या पाकिस्तान विश्व कप में हाइब्रिड मॉडल पर भारत में खेलेगा। नजम सेठी ने कहा कि फिलहाल मसला एशिया कप है। मैं चाहता हूं कि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाये और कामयाब हो। भारतीय टीम अगर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आती तो हमें दिक्कत होगी। पाकिस्तान अगर भारत में नहीं खेलता तो भी दिक्कत होगी। असल समस्या भारतीय टीम का पाकिस्तान आने से इनकार करना है। या तो हम एक दूसरे से बिल्कुल नहीं खेले या बीच का कोई रास्ता निकालें। भारत और पाकिस्तान सभी टूर्नामेंटों में एक दूसरे से एक दूसरे के देश में नहीं खेलें। कोई बड़ी बात नहीं। इसके बावजूद खेल हो सकता है। 

Loading

Back
Messenger