Breaking News

वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान चीफ सेलेक्टर इंजमाम ने दिया इस्तीफा, इसी साल अगस्त में संभाला था पदभार

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान से बड़ी खबर आई है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना ये इस्तीफा पीसीबी के चीफ जका अशरफ को भेजा है। 

पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में इंजमाम ने इस पद पर तीन महीने से भी कम समय रहे। 

बता दें कि, इससे पहले इंजमाम 2016-19 के दौरान भी चीफ सेलेक्टर का पद संभाला था। उनके चीफ सेलेक्टर रहने के दौरान ही पाकिस्तान ने भारत को हराकर 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 

इंजमाम ने गिनती पाकिस्तान के महानतम खिलाड़ियों में होता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इंजमाम उल हक ने कुछ 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11701 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में इंजी ने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए। 

 इंजमाम उल का क्रिकेट करियर

 टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे। इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किया।  

Loading

Back
Messenger