Breaking News

PCB चीफ जका अशरफ के बिगड़े बोल, भारत को बुलाया दुश्मन मुल्क

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम का हैदराबाद एयरपोर्ट से जोरदार स्वागत हुआ। जिसके बाद पड़ोसी मुल्क भी भारत की मेहमान नवाजी की तारीफ करते नहीं थक रहा है। तो दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ बिगड़े बोल बोलने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। जका अशरफ ने भारत को दुश्मन मुल्क करार देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। 
दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत को दुश्मन मुल्क बताया है। उन्होंने पाकिस्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवादित बयान दिया। अशरफ ने ये बात तब कही जब वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिए नए अनुबंध के बारे में बातचीत कर रहे थे। 
इस दौरान पीसीबी चीफ ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि खिलाड़ियों का हौसला बढ़े जबकि वो दुश्मन देश या जहां भी टूर्नामेंट खेला जा रहा है वहां खेल रहे हों। 

उनका ये वीडियो उस समय चर्चा में आया जब उन्होंने कहा कि प्लेयर्स हैं इनका हौसला ऊपर रखना चाहिए। जब किसी दुश्मन मुल्क या किसी भी जगह खेलने जाएं, जहां वो प्रतियोगिता हो रही हो। जका अशरफ का ये बयान तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी थी। पाकिस्तानी टीम 7 साल बाद कोई टूर्नामेंट खेलने भारत आई है। 

Loading

Back
Messenger